हरिद्वार में बीते महीने आयोजित हुई धर्म संसद को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने जा रहा है। सीजेआई एनवी रमना ने सोमवार को कहा कि शीर्ष अदालत इस मामले में सुनवाई करेगी। उन्होंने यह बात कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल की ओर से दायर याचिका के जवाब में कही।
हरिद्वार में हुई धर्म संसद को लेकर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
- देश
- |
- 10 Jan, 2022
कपिल सिब्बल ने धर्म संसद को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह इस धर्म संसद में की गई भड़काऊ बयानबाजी के खिलाफ कार्रवाई करें।

कपिल सिब्बल ने धर्म संसद को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है। सिब्बल ने कहा कि भारत का स्लोगन सत्यमेव जयते से बदलकर शास्त्र मेव जयते हो गया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह इस धर्म संसद में की गई भड़काऊ बयानबाजी के खिलाफ कार्रवाई करें।
सिब्बल ने अदालत को बताया कि इस मामले में अभी तक सिर्फ एफ़आईआर ही दर्ज की गई है। धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बातें की गई थी।