एक देश एक चुनाव को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार 2 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति बना दी है। इस समिति में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह,लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी कश्यप, सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे, पूर्व सीवीसी संजय कोठारी समेत कुल 8 सदस्य होंगे। 


केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समिति की बैठकों में विशेष सदस्य के तौर पर शामिल होंगे। यह समिति मौजूदा कानूनी ढ़ांचे को ध्यान में रख कर देश में एक साथ लोकसभा और सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव कराने की व्यवहार्यता को लेकर जांच करेगी। समिति इस बात पर विचार करेगी कि क्या देश में एक साथ ये सभी चुनाव कराये जा सकते हैं।