loader
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव

DeepFake पर नियम-कानून बहुत जल्द ला रही है सरकारः केंद्रीय मंत्री


क़मर वहीद नक़वी
डीपफेक (deepfake) मुद्दे पर देश में गंभीर चिंताओं के बीच, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को डीपफेक सामग्री से उत्पन्न चुनौतियों पर एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि सरकार डीपफेक से निपटने के लिए जल्द ही नए नियम लाएगी।

मंत्री ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों, एआई टूल्स और नैसकॉम में अग्रणी कंपनियों और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के क्षेत्र के प्रोफेसरों से मुलाकात की। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि डीपफेक से निपटने के लिए सरकार जल्द ही नए नियम लाएगी, उन्होंने डीपफेक को लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बताया।
ताजा ख़बरें
मंत्री वैष्णव ने कहा, "हमारी अगली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी... जो आज के फैसलों पर समीक्षा करेगी और नियमों के ड्राफ्ट में क्या शामिल किया जाना चाहिए, इस पर भी चर्चा होगी।"
उन्होंने कहा, "कंपनियां पहचान, रोकथाम, रिपोर्टिंग तंत्र को मजबूत करने और यूजर्स की जागरूकता बढ़ाने जैसे क्षेत्रों में स्पष्ट कार्रवाई की आवश्यकता पर सहमत हुई हैं।"
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम आज से ही नियमों का मसौदा तैयार करना शुरू कर देंगे, और थोड़े समय के भीतर हमारे पास डीपफेक के लिए नियमों का एक नया सेट होगा… यह मौजूदा ढांचे में संशोधन या नए नियम लाने या नया कानून लाने के रूप में हो सकता है।”
अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से डीपफेक सामग्री का मुकाबला करने के लिए अधिक आक्रामक नजरिया अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'सेफ हार्बर' क्लॉज, जो पारंपरिक रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को सुरक्षित रखता है, अगर वे अपने प्लेटफॉर्म पर डीपफेक के खिलाफ पर्याप्त उपाय करने में विफल रहते हैं, तो यह लागू नहीं हो सकता है।
भारत के कुछ प्रमुख अभिनेताओं और पीएम मोदी को निशाना बनाने वाले कई 'डीपफेक' वीडियो वायरल होने के बाद सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया। आर्टिफिशल इंटेलीजेंस पर आधारित डीफफेक के दुरुपयोग को लेकर विश्वव्यापी चिंता जताई जा रही है।
भारत में यह मामला एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के एक वीडियो से चर्चा में आया। रश्मिका का वो वीडियो डीपफेक था। इस वीडियो से एक्ट्रेस को काफी अपमानित होना पड़ा और बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी भी जताई। मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए। करीना कपूर का डीपफेक वीडियो भी आया। हाल ही में पीएम मोदी का गरबा का वीडियो सामने आया। जिस पर वो सार्वजनिक रूप से बोले और समाज के लिए गलत बताया। 
देश से और खबरें

क्या है डीपफेक   

यह एक सिंथेटिक या डॉक्टर्ड मीडिया है जिसे आर्टिफिशल इंटेलीजेंस  (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का उपयोग करके किसी को गलत तरीके से पेश करने या उसका प्रतिरूप बनाने के लिए डिजिटल रूप से हेरफेर किया जाता है और बदल दिया जाता है। मसलना आप को किसी महिला के साथ गलत अवस्था में दिखाया जा सकता है। यह काम पहले भी होता था लेकिन उसका पता चल जाता था लेकिन डीपफेक से उसका पता नहीं चल पाता।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें