ग्लोबल चुनौतियों और अनिश्चितताओं के बीच, दुनिया भर के खुफिया और सुरक्षा प्रमुखों का चौथा सम्मेलन रविवार (16 मार्च 2025) को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मेजबानी में दिल्ली में शुरू हुआ। इस सम्मेलन में 28 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिसमें ग्लोबल खुफिया-शेयरिंग तंत्र, इमीग्रेशन समस्या और प्रत्यर्पण जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।