कथित रूप से भड़काऊ बयान देने और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए रिपब्लिक टीवी चैनल के संस्थापक और मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई है। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ यूनिट ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है और रायपुर पुलिस केस दर्ज करने की प्रक्रिया में है। महाराष्ट्र में भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई गई है और शिकायतें दर्ज कराने की तैयारी है। बता दें कि पालघर मॉब लिंचिंग मामले में चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी टिप्पणी करने के आरोप अर्णब गोस्वामी पर लगे हैं।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और राज्य कांग्रेस से अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर में पुलिस थाने में जाकर अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ औपचारिक शिकायत दी। शिकायत पत्र में कहा गया है, 'उनकी (गोस्वामी) टिप्पणी धर्म के आधार पर बाँटने वाली है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसका सबूत यू-ट्यूब पर मौजूद है।’
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उस वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें अर्णब गोस्वामी कथित तौर पर सोनिया गाँधी के ख़िलाफ़ टिप्पणी कर रहे हैं। वीडियो क्लिप में वह कहते हैं, '...आपकी पार्टी और आपकी पार्टी के रोम से आए हुए इटली वाली सोनिया गाँधी चुप नहीं रहती। आज वो चुप हैं, मन ही मन में मुझे लगता है वो ख़ुश है... वो ख़ुश है कि संतों को सड़कों पर मारा गया, जहाँ पर उनकी सरकार है। रिपोर्ट भेजेगी वो, वो इटली में रिपोर्ट भेजेगी, मैं बोल रहा हूँ। देखिए जहाँ पर मैंने एक सरकार बना ली, वहाँ पर हिंदू संतों को मैं मरवा रही हूँ। और वहाँ से वाहवाही मिलेगी, वाह बेटा वाह! बहुत अच्छा किया सोनिया गाँधी एंटोनियो मैंनू।'
Journalism of filth!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 22, 2020
Deeply disgraceful that PM & BJP eulogize this brand of TV anchors.
1/2 pic.twitter.com/sSDuJQrRC7
छत्तीसगढ़ के बाद महाराष्ट्र में भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। राज्य में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे ने संगमनेर में शिकायत दर्ज कराई है और अपने संगठन के कर्यकर्ताओं से कहा है कि वे सभी ज़िलों में गोस्वामी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराएँ। नागपुर में राज्य के बिजली मंत्री नितिन राउत के बेटे कुणाल ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने कहा कि पालघर लिंचिंग मामले में सांप्रदायिक नफ़रत फैलाने और सोनिया का मान-मर्दन करने के लिए सरकार गोस्वामी के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है। उन्होंने बाद में इस मामले में ट्वीट भी किया।
अपनी राय बतायें