हरियाणा में गुड़गांव जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया है। इसका खासा असर पड़ रहा है। टैक्सी सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग पर भी असर पड़ा है। हालांकि, गुड़गांव और दिल्ली के बीच मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं। लेकिन मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ होने की खबर है। सभी सड़कों पर सुबह से ही ट्रैक्टर ट्रालियों और भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। गुड़गांव बॉर्डर पर भारी पुलिस तैनात है।
किसान आंदोलनः गुड़गांव में इंटरनेट बैन, मेट्रो में भारी भीड़, दिल्ली अस्तव्यस्त
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
किसान आंदोलन की वजह से मंगलवार को हरियाणा के एक और जिले गुड़गांव में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया। गुड़गांव-दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक की निगरानी की जा रही है। गुड़गांव बॉर्डर, सोनीपत बॉर्डर, बहादुरगढ़ बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर आदि सील होने के कारण दिल्ली में पूरा ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं।
