कश्मीर के दौरे पर हाल ही में आए यूरोपियन सांसदों यानी एमईपी के दौरे को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। यूरोपीय यूनियन के एक ग़ैर-लाभकारी ग्रुप ईयू डिसइन्फ़ोलैब ने दावा किया है कि उन सांसदों की कश्मीर यात्रा ऐसे फ़ेक मीडिया, इससे जुड़े समूह और थिंक टैंक से जुड़ी थी जिसका नेटवर्क दुनिया भर में फैला है। यानी इन सांसदों को एक फ़र्जी मीडिया वेबसाइट और ऐसा काम करने वाले थिंक टैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी से मिलवाया गया और कश्मीर के दौरे पर लाया गया।