अमेरिका में डॉनल्ड ट्रम्प के दूसरी बार राष्ट्रपति बनते ही और कुछ भले ही न हुआ हो, एलन मस्क की तूती जरूर बोलने लगी है। मस्क की इस तूती की कीमत इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसी भारतीय कंपनियों को चुकाना पड़ सकता है। इन कंपनियों को तगड़ा झटका लग सकता है। कैसे?
मस्क के DOGE की कॉस्ट-कटिंग पड़ेगी भारतीय IT कंपनियों पर भारी?
- देश
- |
- |
- 22 Mar, 2025
अमेरिका के DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी प्रमुख एलन मस्क लागत घटाने के नाम पर जो कर रहे हैं, उसका सीधा असर भारतीय आईटी कंपनियों पर पड़ रहा है। अमेरिकी कंपनियों ने खर्चों में कटौती कर दी है तो उससे भारत की नामी कंपनियां प्रभावित हो रही हैं।
