अमेरिका में डॉनल्ड ट्रम्प के दूसरी बार राष्ट्रपति बनते ही और कुछ भले ही न हुआ हो, एलन मस्क की तूती जरूर बोलने लगी है। मस्क की इस तूती की कीमत इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसी भारतीय कंपनियों को चुकाना पड़ सकता है। इन कंपनियों को तगड़ा झटका लग सकता है। कैसे?