महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव तारीख़ों की घोषणा हो गई है। राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीख़ों की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होंगे और चुनाव नतीजे 24 अक्टूबर को आएँगे। साथ ही इसी दिन देश भर की 64 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होगा। विधानसभा चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए ख़र्च करने की सीमा 28 लाख रुपये है।