कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पार्टी के सांसद राहुल गांधी को ईडी के समन के बाद पार्टी ने जोरदार ढंग से पलटवार किया है। सोनिया और राहुल गांधी को यह समन नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में भेजा गया है। यह जानना जरूरी है कि नेशनल हेराल्ड मामला क्या है।
ईडी के समन पर घमासान: क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
- देश
- |
- |
- 1 Jun, 2022
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी पर क्या आरोप हैं? नेशनल हेराल्ड मामला क्या है?

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।
बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि सोनिया और राहुल गांधी ने केवल 50 लाख रुपये का भुगतान कर यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए कांग्रेस के स्वामित्व वाले एसोसिएट जरनल लिमिटेड (एजेएल) की 90.25 करोड़ की रकम वसूलने का अधिकार हासिल कर लिया था।