जिस बात की आशंका जताई जा रही थी वही हुआ, सीबीआई के द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ़्तारी के बाद से ही जाँच एजेंसियों का अगला क़दम क्या होगा, कांग्रेस का कौन सा नेता निशाने पर होगा, इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों में जोर-शोर से चर्चाएँ चल रही थीं।
हुड्डा, वोरा, एजेएल के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दायर, अगला कौन?
- देश
- |
- 27 Aug, 2019
चिदंबरम की गिरफ़्तारी के बाद से ही जाँच एजेंसियों के निशाने पर कांग्रेस का कौन सा नेता होगा, इसे लेकर जोर-शोर से चर्चाएँ चल रही थीं।

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंचकूला की विशेष अदालत में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दायर कर दिया है। यह आरोप पत्र धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया है। पीएमएलए के विशेष जज ने ईडी के इस आरोप पत्र की जाँच की और शिकायत दर्ज कर ली है। इस मामले में आगे की सुनवाई 16 सितंबर को होगी। एजेएल का नियंत्रण गाँधी परिवार के हाथ में है और यह समूह नेशनल हेरल्ड समाचार पत्र चलाता है। बता दें कि सोनिया और राहुल दोनों ही नेशनल हेरल्ड मामले में जमानत पर हैं।