loader

जम्मू कश्मीर सहित 4 राज्यों में चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची 20 अगस्त तक

चार राज्यों में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियों की शुरुआत कर दी। इसके लिए 20 अगस्त तक मतदाता सूची में संशोधन की घोषणा की गई है। लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले इस चुनाव को बीजेपी और विपक्ष दोनों के लिए एक परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार अकेले बहुमत नहीं पा सकी है। इसने एनडीए सहयोगियों के साथ बहुमत का आँकड़ा पा लिया है। विपक्षी इंडिया गठबंधन ने जोरदार वापसी की है, लेकिन वह बहुमत नहीं पा सका। इसी बीच इन चार राज्यों में होने जा रहे चुनाव को अहम माना जा रहा है। पर्यवेक्षकों का मानना है कि ये राज्य खासकर बीजेपी के लिए बेहद अहम होने जा रहे हैं। 

ताज़ा ख़बरें

द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनाव वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को पत्र लिखकर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन की समय-सारणी बताई है। शुक्रवार को एक बयान में चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान केंद्रों के स्थानों को अधिक सुविधाजनक बनाने सहित मतदाता सूची में संशोधन से पहले की कवायद 25 जून से शुरू होगी। 

चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची को 1 जुलाई की कट-ऑफ तिथि के साथ अपडेट किया जाएगा। मसौदा रोल 25 जुलाई को प्रकाशित किए जाएंगे, जिसके बाद मतदाताओं के पास 9 अगस्त तक दावे और आपत्तियां दर्ज करने का मौका होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त तक किया जाएगा।

बता दें कि ये हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड वे राज्य हैं जहाँ बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में काफी नुक़सान हुआ है। महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 29 सीटों पर महाविकास अघाड़ी ने जीत दर्ज की, जबकि महायुति ने 18 सीटों पर। एक निर्दलीय ने कांग्रेस का समर्थन कर दिया है। महाविकास अघाडी में कांग्रेस 13, शिवसेना यूबीटी 9 और एनसीपी (एसपी) 7 सीटें जीती। महायुति में बीजेपी 10, शिवसेना 7 और एनसीपी 1 सीट जीती है। 
झारखंड में एनडीए को 4 सीटों का नुक़सान हुआ है। बीजेपी इस बार 8 सीटों पर सिमट गई। जेएमएम को तीन और कांग्रेस को 2 सीटें मिलीं। जेएमएम-कांग्रेस को दो-दो सीटों का फायदा हुआ है। हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी को 5-5 सीटें मिली हैं, जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीती थीं।
जम्मू-कश्मीर में 2018 में विधानसभा भंग होने के बाद से कोई विधानसभा नहीं बनी है, जबकि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं का कार्यकाल 11 नवंबर, 26 नवंबर और 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है। इसका मतलब है कि चुनाव उससे पहले पूरे होने चाहिए।
देश से और ख़बरें

चुनाव आयोग ने कहा, 'केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के लिए आम चुनाव भी कराए जाने हैं, ताकि निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद एक नया सदन बनाया जा सके।'

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को बरकरार रखते हुए पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि चुनाव आयोग बहुत जल्द चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें