जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद से अमेरिका और दुनिया के अन्य देशों से मदद माँग रहे पाकिस्तान को भारत ने कड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ़ोन पर बातचीत कर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। मोदी ने ट्रंप से बातचीत के दौरान पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा है कि कुछ नेताओं द्वारा भारत विरोधी हिंसा को भड़काने वाली बयानबाज़ी की जा रही है और यह शांति के माहौल के अनुकूल नहीं है। मोदी से बातचीत के बाद ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को फ़ोन किया और पाकिस्तान को कड़ी नसीहत देते हुए कहा है कि वह भारत के ख़िलाफ़ नरम रुख अपनाए और बयानबाज़ी न करे।
मोदी ने पाक को घेरा, अमेरिका ने भी दी नसीहत
- देश
- |
- 21 Aug, 2019
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद से अमेरिका और दुनिया के अन्य देशों से मदद माँग रहे पाकिस्तान को भारत ने कड़ा संदेश दिया है।
