नोटबंदी पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रियाओं के जरिए काफी कुछ कहने की कोशिश की है। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को सही ठहराया है, यह "पूरी तरह से भ्रामक और गलत है।" एक जज ने अपनी टिप्पणी में इस बात को साफ तौर पर कहा कि संसद को दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए था।
सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को कहां सही ठहरायाः कांग्रेस
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 2 Jan, 2023
नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बीजेपी और कांग्रेस अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं। इसमें कांग्रेस की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण है। कांग्रेस ने आज 2 जनवरी को सवाल उठाया कि सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को सही कहां ठहराया है।

पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने पार्टी की ओर से कहा- सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ इस बात पर फैसला सुनाया है कि 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा करने से पहले आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 26 (2) को सही तरीके से लागू किया गया था या नहीं। इसमें इससे कुछ भी न तो अधिक है, और न कुछ कम है। एक माननीय जज ने अपनी असहमति राय में कहा है कि संसद को दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए था।
- Demonetisation
- Supreme Court judgement on demonetisation