परिसीमन की जंग और भाषा का दंगल! एमके स्टालिन की डीएमके और मोदी-शाह की बीजेपी के बीच दक्षिण में सियासी तूफ़ान उठा है। अब इसमें संघ भी कूद पड़ा है। बेंगलुरु में शुक्रवार से शुरू हुई आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक नया सियासी रंग देखने को मिला। तीन-भाषा फ़ॉर्मूले और परिसीमन जैसे मुद्दों पर बढ़ते तनाव के बीच आरएसएस ने अपनी रणनीति को सावधानी से सामने रखा।