न्यूज़क्लिक ने भले ही चीनी प्रोपेगेंडा के सभी आरोपों का खंडन किया है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अब कश्मीर और अरुणाचल को लेकर भी बड़ा आरोप लगा दिया है। इसने दावा किया है कि न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ ने कथित तौर पर एक नैरेटिव गढ़ने की साजिश रची थी कि कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश विवादित क्षेत्र हैं। पुलिस ने दावा किया है कि उन्हें इसके सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है।