हरियाणा में गौरक्षा के नाम पर फैलाए जा रहे आतंकवाद की घटना सामने आई है। दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद में 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन मिश्रा का गोरक्षकों ने कथित तौर पर कार से पीछा किया और उसे पशु तस्कर समझकर मार डाला। पुलिस ने कहा कि 23 अगस्त के हमले के लिए गौरक्षक समूह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा, आदेश और सौरभ के रूप में की गई है।