देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ते हुए दिख रहे हैं। एक हफ़्ते में ही संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं। कम से कम 12 राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ते दिख रहे हैं।
एक हफ़्ते में कोरोना मामले दोगुने, 12 राज्यों में बढ़ रहे केस
- देश
- |
- 25 Apr, 2022
कोरोना संक्रमण के मामले क्या फिर से काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं? लगातार 11 हफ़्तों तक गिरावट के बाद जानिए पिछले दो हफ़्तों में कितनी तेजी से बढ़े हैं केस।

देश में बीते 24 घंटे में ढाई हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक दिन में कोरोना से कुल 2,541 लोग संक्रमित पाए गए हैं और कुल 30 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से 1083 मामले तो सिर्फ़ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। पूरे देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,522 पहुँच चुकी है।