देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख से ज़्यादा हो गया है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 11,775 नए मामले सामने आए और 389 लोगों की मौत हुई। इस ताज़ा आंकड़े के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,09,360 हो गया है जबकि 8,886 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले गुरुवार को संक्रमण के 10,956 मामले सामने आए थे। चिंताजनक बात यह है कि सिर्फ़ 10 दिन में 1 लाख से ज़्यादा मामले सामने आए हैं।
हालांकि भारत का रिकवरी रेट अच्छा है और अब तक 49.47 फ़ीसदी यानी 1,47,195 संक्रमित लोग ठीक भी हो चुके हैं।
अकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख से ज़्यादा हो गया है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 3,493 नए मामले सामने आए जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा 2,137 रहा।
महाराष्ट्र में भी मुंबई में संक्रमण बेतहाशा बढ़ रहा है और अब तक कुल 55,451 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2,044 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना संक्रमण के 40 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इसमें अधिकतर मामले चेन्नई के हैं।
दिल्ली में अब तक कोरोना से 36,824 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,214 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज़्यादा मौत महाराष्ट्र में (3,717) और गुजरात में (1,416) हुई हैं।
अपनी राय बतायें