बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर जबरदस्त उछाल आया और 59,118 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 257 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा बीते 5 महीनों में सबसे ज़्यादा है। बीते दिन संक्रमण के 53,476 मामले सामने आए थे और 251 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना के मामलों में जिस तरह का उछाल जारी है, उससे लोगों में जबरदस्त ख़ौफ़ पसर गया है।