हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई चुनावी धांधली पर केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की सफाई को कांग्रेस ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। कांग्रेस ने कहा कि आयोग ने उसके नेताओं और पार्टी पर हमला किया है। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई धांधली को लेकर चुनाव आयोग पर तमाम आरोप लगे। कांग्रेस ने भी तमाम सवाल किये। पार्टी ने आयोग को ज्ञापन भी दिया। उसके कुछ दिन बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को न सिर्फ खारिज किया, बल्कि उसके नेताओं का मजाक उड़ाया। कांग्रेस ने शुक्रवार को कड़े शब्दों में आयोग को पत्र लिखकर जवाब दिया। कांग्रेस ने कहा कि ईसीआई के साथ उसके संवाद सिर्फ मुद्दों तक ही सीमित हैं। लेकिन चुनाव आयोग का जवाब जिन शब्दों में आया है, वो उसके तटस्थता का अंत है।