मोदी निशाने पर क्यों?
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर पूछा है, 'क्या आपको अपने शब्द याद हैं? क्या आपके शब्द के मायने हैं? क्या आप बताएंगे कि भारतीय सैनिक अपने ही इलाक़े से पीछे क्यों हट रहे हैं?'नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में ट्वीट किया था, 'चीन अपनी सेना वापस बुला रही है, पर मुझे आश्चर्य है कि भारतीय सेना भारतीय इलाक़े से ही पीछे क्यों हट रही है?'
आदरणीय प्रधान मंत्री जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 7, 2020
क्या आपके शब्द याद हैं?
क्या आपके शब्दों के कोई मायने हैं?
क्या बताएँगे की अब हमारी फ़ोर्स हमारी सरज़मीं से क्यों पीछे हट रही हैं?
देश जबाब माँगता है। pic.twitter.com/M6RgEfK7sQ
मामला क्या है?
मोदी ने ये सवाल 2013 में उठाए थे जिस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, बीजेपी विपक्ष में थी।तब और अब
इस साल चीनी सेना अप्रैल में भारतीय इलाक़े में काफी अंदर तक घुस आई, गलवान घाटी में श्योक-गलवान संगम के पास भारतीय सेना के साथ उसकी झड़प हुई जिसमें दोनों पक्षों के सैनिक हताहत हुए। लंबी बातचीत के बाद इस सोमवार को चीनी और भारतीय सैनिकों ने गलवान घाटी का पैट्रोलिंग प्वाइंट 14 खाली कर दिया। दोनों सेनाएं हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा भी खाली करने पर राज़ी हो गई हैं।2013 और 2020 में अंतर यह है कि कांग्रेस और बीजेपी की भूमिकाएं बदल गई हैं। इस बार बीजेपी की सरकार है, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और कांग्रेस विपक्ष में है। उस समय कांग्रेस की सरकार थी, बीजेपी विपक्ष में थी।
शशि थरूर ने किया तंज
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद और लंबे समय तक संयुक्त राष्ट्र में ऊँचे पद पर काम कर चुके शशि थरूर ने तंज करते हुए कहा है कि वह 'मोदी जी के साथ हैं। प्रधानमंत्री को इस सवाल का जवाब ज़रूर देना चाहिए।'I stand with Modiji on this. PM must answer his question! https://t.co/xauOoFONvh
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 7, 2020
बीजेपी की रहस्यमय चुप्पी!
बता दें कि हर बात पर बेहद आक्रामक रवैया अपनाने और तीखे अंदाज में विपक्ष पर हमला करने वाले बीजेपी प्रवक्ता इस मुद्दे पर चुप हैं। वे दोनों सेनाओं की वापसी के मुद्दे पर रहस्यमय चुप्पी साधे हुए हैं।बीजेपी से पूछा जा रहा है कि भारतीय सेना अपनी ही सरज़मीं से क्यों पीछे हट रही है? उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि जब चीनी सैनिक भारतीय सरज़मीं पर थे ही नहीं, तो वे कहाँ से और क्यों लौट रहे हैं?
अपनी राय बतायें