बांग्लादेश को बेचने के लिए तय बिजली को अब अडानी पावर को भारत में बेचने को मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी नियमों में संशोधन कर दी गई है। अडानी पावर का कोयला आधारित बिजली संयंत्र अब घरेलू बाजार को आपूर्ति कर सकता है। इसको लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया है।
अडानी प्लांट को बांग्लादेश जाने वाली बिजली भारत में बेचने की मंजूरी
- देश
- |
- 14 Aug, 2024
नियमों में संशोधन के बाद अडानी समूह को भारत में बिजली बेचने को मिली मंजूरी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया है। जानिए, उन्होंने क्या कहा है।

जयराम रमेश ने नियम में संशोधन कर अडानी पावर को दी गई मंजूरी वाले ज्ञापन की एक कॉपी को ट्वीट करते हुए कहा है, 'अडानी झारखंड में बिजली पैदा करने और बांग्लादेश को आपूर्ति करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से कोयला आयात करता है। यह एकमात्र कंपनी है जिसे बिजली खरीद समझौते के माध्यम से ऐसा करने की अनुमति दी गई है और ये बहुत विवादास्पद रहा है। अब कंपनी को वह बिजली भारत में ही बेचने की अनुमति मिल गई है।'