देश में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस और टेस्ट किट की कमी की ख़बरों के बीच चीन ने 6.5 लाख कोरोना वायरस मेडिकल किट भारत को भेजी है। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने ख़ुद इसकी जानकारी दी है। इस किट से कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को जल्दी पहचानने और फिर आइसोलेट करने में मदद मिलेगी। यह खेप उस 20 लाख किट का हिस्सा है जो अगले 15 दिन में भारत को चीन भेजेगा। इसमें वे किट भी शामिल हैं जिसे रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट कहा जाता है और जो ख़ून की जाँच कर बिल्कुल सही और जल्दी परिणाम बताती हैं।