महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे डब्ल्यूएफ़आई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ जो चार्जशीट दायर की गई है उसमें डब्ल्यूएफ़आई के सहायक सचिव विनोद तोमर पर भी आरोप लगाए गए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कथित यौन उत्पीड़न में 'जानबूझकर सहायता' की। बृजभूषण सिंह पर छह शीर्ष महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
WFI के सहायक सचिव ने यौन उत्पीड़न में बृजभूषण की मदद की: चार्जशीट
- देश
- |
- 13 Jul, 2023
डब्ल्यूएफ़आई के सहायक सचिव को आख़िर यौन उत्पीड़न के मामले में क्यों आरोपी बनाया गया है? जानिए, पुलिस की चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह को लेकर क्या आरोप लगाया गया है।

चार्जशीट में कहा गया है कि बृजभूषण सिंह पर आरोपों के पक्ष में कई सबूत मिले हैं। जिन छह मामलों में बृजभूषण पर आरोप लगाए गए हैं उनमें से दो में तोमर को सह-अभियुक्त के रूप में नामित किया गया है। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार आरोप पत्र में कहा गया है कि तोमर ने यह सुनिश्चित किया कि जब शिकायतकर्ता तीन अलग-अलग मौकों पर बृजभूषण सिंह से मिलने गए तो वे अकेले हों। आरोप पत्र में कहा गया है कि एक मामले में पति को और दूसरे मामले में कोच को उनके साथ जाने से 'जानबूझकर' रोका गया। यह घटना राजधानी में अशोक रोड पर डब्ल्यूएफ़आई प्रमुख के कार्यालय-सह-निवास में घटी।