कोरोना से लड़ाई में पश्चिम बंगाल और गुजरात की स्थिति और केंद्र सरकार के प्रति इन दोनों राज्यों के अलग-अलग व्यवहार से कई सवाल खड़े होते हैं। ये सवाल संघीय ढाँचे से जुड़े हुए हैं, संविधान से जुड़े हुए हैं, नैतिकता से जुड़े हुए हैं, मानवता से जुड़े हुए हैं और राजनीति के उस स्वार्थपरता से भी जुड़े हुए हैं जहाँ महामारी का भी सियासी फ़ायदा उठाया जाता है।
गुजरात में कोरोना
पहले, कोरोना से लड़ाई में इन दोनों राज्यों की स्थिति पर नज़र डालना ज़रूरी है। गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 347 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही वहाँ कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ कर 8,541 हो गई। इस राज्य में बीते 24 घंटों में 20 लोगों की मौत हुई, जिससे यहाँ इस महामारी से मरने वालों की तादाद 513 हो गई। इस राज्य में 2,780 कोरोना रोगी ठीक हो चुके हैं। कुल मिला कर 5,248 सक्रिय मामले हैं, यानी इतने लोगों को अभी कोरोना है।