कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि जांच एजेंसी सीबीआई की कार्रवाई से सांसद के रूप में मिले उन्हें विशेष अधिकारों और हकों का उल्लंघन हुआ है।
सीबीआई की छापेमारी पूरी तरह गैर क़ानूनी: कार्ति चिदंबरम
- देश
- |
- |
- 27 May, 2022
कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने छापेमारी क्यों की थी? क्या है मामला?

बता दें कि सीबीआई ने कुछ दिन पहले कार्ति चिदंबरम के चेन्नई, मुंबई, ओडिशा और दिल्ली स्थित घर और दफ्तरों पर छापेमारी की थी और इस दौरान उनके सहयोगियों के ठिकानों को भी खंगाला गया था। यह छापेमारी वीजा घोटाले में की गई थी।
लोकसभा स्पीकर को पत्र
चिदंबरम ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सीबीआई की कथित छापेमारी के दौरान कुछ अफसरों ने उनके बेहद गोपनीय और संवेदनशील दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया।