नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई की एक टीम मंगलवार को मीसा भारती के पिता और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से पूछताछ करने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। हालांकि घुटने की सर्जरी के बाद लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है और वह बोल भी नहीं पा रहे हैं। सीबीआई ने इसी मामले में कल सोमवार को लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी। लालू यादव आरजेडी के संस्थापक हैं। हाल ही में लालू यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने का संकल्प दोहराया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तरह लालू भी विपक्षी एकता की कोशिश कर रहे हैं।
लालू यादव से सीबीआई ने दिल्ली में की पूछताछ, बेटी ने कहा- कुर्सी हिला देंगे
- देश
- |
- |
- 7 Mar, 2023
बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी से कल पटना में पूछताछ के बाद सीबीआई आज उनके पति और आरजेडी संस्थापक लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है। सीबीआई को कहना है कि उसे जमीन के बदले नौकरी मामले में कई इनपुट मिले हैं। हालांकि राबड़ी के बाद लालू यादव से पूछताछ की टाइमिंग को लेकर सवाल हो रहे हैं।
