खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा में उपजा विवाद अभी ख़त्म भी नहीं हुआ है कि अब कनाडा में चुनाव का एक और मुद्दा सामने आ गया है। कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने अब कहा है कि वह 2019 और 2021 में अपने पिछले दो आम चुनावों में कथित भारतीय हस्तक्षेप की जांच करेगा। पहले रिपोर्ट आई थी कि कनाडा चुनावों में कथित चीनी हस्तक्षेप की जाँच कर रहा है।
कनाडा चुनावों में कथित भारतीय हस्तक्षेप की जांच करेगा; फिर तनाव बढ़ेगा?
- देश
- |
- 25 Jan, 2024
क्या कनाडा के आम चुनावों को विदेशी ताक़तों ने प्रभावित किया है? जानिए, कनाडा की एजेंसी चीन के बाद भारत को लेकर क्या जाँच कर रही है।

ब्लूमबर्ग की पिछले साल आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रूडो ने मीडिया में खुफिया दस्तावेजों के लीक होने के बाद जांच शुरू की थी। उन खुफिया दस्तावेज़ों में आरोप लगाया गया कि चीन ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सरकार के प्रति सहानुभूति रखने वाले उम्मीदवारों का समर्थन करके कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप किया था।