आयोजन हर बार की तरह था पर 'बर्थडे गर्ल' के चेहरे की चमक दूसरी थी। गठबंधन का आत्मविश्वास, प्रदेश के कोने-कोने से सपा-बसपा के संयुक्त जन्मदिवस के आयोजन, तेजस्वी का साथ और सबसे उपर अखिलेश यादव के आने की ख़बर ने मायावती को आज उत्साह से लबरेज़ कर रखा था। आम दिनों में बसपा नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को डाँटने वाली मायावती आज हंसी खुशी बाते कर रहीं थीं। आमंत्रितों को लंच पर बुलाने से पहले उन्होंने ख़ुद सारी व्यवस्था का मुआयना किया।
मायावती ने कांग्रेस पर किया तंज, नई सरकारों पर उठाई उँगली
- देश
- |
- |
- 28 Jan, 2019

जन्मदिन के मौके पर माया जहां मुख्य रूप से बीजेपी पर हमलावर रहीं, वहीं उन्होंने कांग्रेस को भी नही छोड़ा और उसे भी सबक सीखने को कहा।
मायावती के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को बसपा के लखनऊ के माल एवेन्यू कार्यालय का आयोजन कुछ खास था। कार्यालय के अंदर जहां पार्टी के नेता, चुनिंदा कार्यकर्त्ता और पत्रकार मौजूद थे, वहीं बाहर बड़ी तादाद में बसपा के साथ सपा के लोग भी जुटे थे। यूपी कं कई शहरों में सपा-बसपा ने मिलकर मायावती के साथ ही अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज की सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन भी मनाया।