आयोजन हर बार की तरह था पर 'बर्थडे गर्ल' के चेहरे की चमक दूसरी थी। गठबंधन का आत्मविश्वास, प्रदेश के कोने-कोने से सपा-बसपा के संयुक्त जन्मदिवस के आयोजन, तेजस्वी का साथ और सबसे उपर अखिलेश यादव के आने की ख़बर ने मायावती को आज उत्साह से लबरेज़ कर रखा था। आम दिनों में बसपा नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को डाँटने वाली मायावती आज हंसी खुशी बाते कर रहीं थीं। आमंत्रितों को लंच पर बुलाने से पहले उन्होंने ख़ुद सारी व्यवस्था का मुआयना किया।