यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने तो अब चार्जशीट पेश कर दी है और इसकी कई बातें सामने आ चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओवरसाइट कमेटी की रिपोर्ट में क्या था? महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर बृजभूषण सिंह ने ओवरसाइट कमेटी के सामने क्या जवाब दिया था?
ओवरसाइट कमेटी से बृजभूषण बोले- 'योग जानता हूँ तो सांस के बारे में बताया था'
- देश
- |
- 13 Jul, 2023
महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी बृजभूषण शरण सिंह ने आख़िर ओवरसाइट कमेटी के सामने क्या दलील दी थी? जानिए, साँस जाँचने के बहाने छाती पर हाथ रखने के आरोपों पर क्या कहा।

महिला पहलवानों द्वारा लगाया गया एक प्रमुख आरोप यह है कि बृजभूषण सिंह ने कथित तौर पर साँस जाँचने के बहाने छाती और पेट को छुआ। जब उन्होंने 28 फरवरी को सरकार द्वारा नियुक्त ओवरसाइट समिति के सामने गवाही दी तो बृजभूषण सिंह ने सभी आरोपों से इनकार किया। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सिंह ने साँस लेने के पैटर्न की जांच करने के लिए योग अभ्यास का हवाला दिया था। उन्होंने पुरुष और महिला पहलवानों के लिए अलग प्रशिक्षण शिविर रखने के अपने फैसले का बचाव करने के लिए धर्मग्रंथों का हवाला दिया। संसद में पारित यौन उत्पीड़न कानूनों के बारे में उन्होंने कहा कि उनको इसके बारे में पता नहीं था जबकि वह खुद ही सांसद हैं।