बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर जब से महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है तब से उनके बारे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियाँ आ रही हैं। किसी ने उनके पुराने इंटरव्यू की क्लिप को साझा किया है तो किसी ने एक खिलाड़ी के साथ उनकी हरकतों को। किसी ने बृजभूषण शरण सिंह की राजनीतिक हैसियत की तो किसी ने 'दबंगई' की। तो सवाल है कि उनके बारे में सच क्या है? वह आख़िर कौन हैं और कितने ताक़तवर हैं?
जानें, महिला पहलवानों के निशाने पर आए कौन हैं बृजभूषण सिंह?
- देश
- |
- 20 Jan, 2023
महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद से सुर्खियों में रहे बीजेपी नेता व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह क्या इतनी जल्दी पद छोड़ देंगे? जानिए क्या रहा है उनका क़द।

वैसे, इस सवाल का जवाब तो इस तथ्य से भी मिल सकता है कि यौन उत्पीड़न का आरोप लगा और साक्षी मलिक, विनेश फोगट व बजरंग पूनिया जैसे शीर्ष भारतीय पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है। वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा लिखते हैं कि 'यूपी की राजनीति में आज इनसे बड़ा बाहुबली कोई नहीं है।' उन्होंने ट्वीट किया है-