बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर जब से महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है तब से उनके बारे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियाँ आ रही हैं। किसी ने उनके पुराने इंटरव्यू की क्लिप को साझा किया है तो किसी ने एक खिलाड़ी के साथ उनकी हरकतों को। किसी ने बृजभूषण शरण सिंह की राजनीतिक हैसियत की तो किसी ने 'दबंगई' की। तो सवाल है कि उनके बारे में सच क्या है? वह आख़िर कौन हैं और कितने ताक़तवर हैं?