प्रधानमंत्री मोदी के जिस 'मुस्लिम' वाले बयान के लिए बीजेपी को चुनाव आयोग से चेतावनी मिली है, उसी बयान को अब फिर से बीजेपी ने और मज़बूती से दोहराया है।
चुनाव आयोग की चेतावनी के बाद भी बीजेपी ने दोहराया 'मुसलमान' मुद्दा
- देश
- |
- |
- 26 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव में चुनावी आचार संहिता के कथित उल्लंघन के नोटिस का अभी जवाब भी नहीं दिया गया है और बीजेपी ने फिर से 'मुस्लिम' राग छेड़ दिया है? क्या फिर से चेतावनी मिलेगी?

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी का छिपा हुआ एजेंडा पिछड़े वर्गों और गरीबों के अधिकारों को छीनना और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मुसलमानों को देना है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया था। दरअसल, ऐसा आरोप लगाने की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ही की थी। अब जेपी नड्डा ने इस बयान को दोहराया है और बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस बयान को ट्वीट भी किया है।