भारतीय संसदीय परंपराओं को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में ताक पर रख दिया। उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्हें आतंकवादी तक कहा। यह तक कहा कि 'बाहर निकल, देखता हूं।' हालांकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सांसद की करतूत के लिए खेद जताया है लेकिन बिधूड़ी के खिलाफ देश में कड़ी प्रतिक्रिया हो रही है। लोगों ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।