कांग्रेस ने केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर न्यायपालिका पर सुनियोजित हमले का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता और जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि न्यायपालिका पर जानबूझकर, सुनियोजित, कोऑर्डिनेटेड हमले गंभीर और परेशान करने वाला मुद्दा है। जब सत्तारूढ़ दल के हिसाब से न्यायपालिका नहीं चलती तो उस पर इसी तरह हमले किए जाते हैं।