गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा आसनसोल से पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाए जाने के एक दिन बाद उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनको पश्चिम बंगाल में आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाए जाने का फ़ैसला चौंकाने वाला था। उनको बंगाल का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से वह अपने एक गाने को लेकर विवादों में भी थे। उस गाने को लेकर उनकी तीखी आलोचना की जा रही थी।
इस बीच, भोजपुरी गायक ने भी रविवार को चौंकाने वाले अंदाज में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की वजह नहीं बताई है, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वह किसी कारणवश चुनाव नहीं लड़ पाएँगे।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा उन्हें मैदान में उतारने पर भारी विरोध हो रहा था। बिहार निवासी 38 वर्षीय पवन सिंह की पसंद ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। कई लोगों ने उनकी डिस्कोग्राफी की ओर भी इशारा किया था, जिसमें बंगाली महिलाओं के आपत्तिजनक संदर्भ वाले कई गाने हैं।
आसनसोल लोकसभा सीट से वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। गायक-राजनेता बाबुल सुप्रियो ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में भाजपा के लिए सीट जीती थी। उनके तृणमूल में चले जाने के बाद सिन्हा को 2022 के उपचुनाव में चुना गया था।
इससे पहले जब बीजेपी ने आसनसोल सीट के लिए शनिवार को पवन सिंह के नाम का ऐलान किया था तो उन्होंने तुरंत पोस्ट करते हुए बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद दिया था। उन्होंने लिखा, 'आसनसोल से मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभावों का वंदन चंदन व अभिनंदन करते हैं।'
शीर्ष नेतृत्व को दिल से धन्यवाद. @narendramodi @AmitShah @JPNadda @TawdeVinod @mangalpandeybjp @BJPBengal @ArunSinghbjp @amitmalviya @DrSukantaBJP @SuvenduWB pic.twitter.com/56XV2Fe4SL
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 2, 2024
तो क्या पवन सिंह ने संभावित नुक़सान को देखते हुए खुद ही उम्मीदवारी वापस ले ली है या फिर उनको शीर्ष नेतृत्व से ऐसा करने के लिए कहा गया है? वैसे, इस सवाल का जवाब तो नहीं दिया गया है, लेकिन समझा जाता है कि उनके विवादास्पद भोजपुरी गानों को लेकर विवाद हुआ है और इससे वोटों का नुक़सान होने का अंदेशा है। इसमें से एक गाना तो पश्चिम बंगाल की लड़कियों से जुड़ा है।
इस बीच पवन सिंह की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन पर चुटकी ली है और लिखा, 'पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और ताकत।'
The INDOMITABLE SPIRIT AND POWER OF THE PEOPLE OF WEST BENGAL. 💪🏻#Jonogorjon https://t.co/UnF6MybwCF
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) March 3, 2024
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पवन सिंह के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया ने खलबली मचा दी। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि बीजेपी को अनुमान था कि पवन सिंह की उम्मीदवारी आसनसोल में उसकी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकती है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया और फिर उन्हें सूचित किया गया। फिर ट्वीट आया जिसमें अभिनेता-गायक ने कहा कि वह हट रहे हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें