चुनाव आयोग आज इस बात पर फैसला करेगा कि राजनीतिक दलों को चुनावी रैलियां करने की इजाजत दी जाए या नहीं। चुनाव आयोग ने जिस दिन पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम का एलान किया था उस दिन यह भी कहा था कि 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, पदयात्राएं, रैलियां और अन्य चुनावी कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे।