बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा की गई विवादित टिप्पणियों के बाद बजरंग दल मैदान में उतरने जा रहा है। बजरंग दल ने एलान किया है कि 16 जून को वह देशभर में प्रदर्शन करेगा। इस दौरान देशभर के जिला मुख्यालयों में धरने दिए जाएंगे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
नूपुर विवाद: आज देशभर में प्रदर्शन करेगा बजरंग दल
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 15 Jun, 2022
बीते दिनों हुई सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के बाद देश भर का माहौल बेहद गर्म है और ऐसे में बजरंग दल के प्रदर्शन को लेकर पुलिस को चौकन्ना रहना होगा।

बता दें कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा की गई टिप्पणियों के बाद से ही मुस्लिम समुदाय देशभर में प्रदर्शन कर रहा है। मुस्लिम समुदाय की मांग है कि इन दोनों नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
हालांकि बीजेपी ने दोनों नेताओं पर कार्रवाई की है लेकिन मुस्लिम समुदाय इससे संतुष्ट नहीं है।
- Nupur Sharma
- Prophet Muhammad