अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग की गई है। याचिका एडवोकेट विशाल तिवारी की ओर से दाखिल की गई है। हालांकि अदालत में अभी उनकी याचिका को मंजूरी नहीं मिली है। दूसरी याचिका रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर की ओर दायर की गई है। उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इस बीच यूपी सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रही है। योगी के पास अभी जेड प्लस सुरक्षा है लेकिन इसके अलावा कम से कम दो लेयर की सुरक्षा अभी और बढ़ेगी। योगी के आवास पर आज 17 अप्रैल को सुरक्षा को लेकर बैठक हो रही है। फिलहाल योगी के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित है। अब उन्हें कर्नाटक जाकर भाजपा की कई रैलियों को संबोधित करना है। उनकी सुरक्षा बढ़ाने पर उसी के मद्देनजर विचार हो रहा है। सरकार इलाहाबाद के हालात पर बराबर नजर रखे हुए है। वहां इंटरनेट अभी भी बैन है।