लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा होकर बाहर आ गया है। आशीष केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है। हाल ही में हाईकोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी। जिस पर सवाल भी उठे थे। यूपी में इस समय विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में आशीष मिश्रा का जेल से बाहर आना कम महत्वपूर्ण नहीं है।
आशीष के वकील का कहना है कि आशीष के शहर छोड़ने पर कोर्ट ने किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई है यानी वो कहीं भी आ-जा सकता है।
लखीमपुर में किसानों को कुचलने का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जेल से बाहर आया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लखीमपुर खीरी में किसानों को जीप चढ़ाकर मारने के मामले में आरोपी आशीष मिश्रा आज जेल से रिहा हो गया। उसे पिछले हफ्ते हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।
