मुसलमानों को निशाना बनाने वाली अपनी विवादित टिप्पणियों का इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने खुलकर सही ठहराया है। प्रयागराज में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में जज शेखर यादव ने मुसलमानों को लेकर कई बातें कही थीं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इस मुद्दे पर एक महीना पहले तलब भी किया था। अब एक महीने बाद जस्टिस यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कहा है कि वह अपनी टिप्पणी पर कायम हैं। उन्होंने न्यायिक आचरण के किसी भी सिद्धांत का उल्लंघन नहीं किया।
अपने विवादित बोल का जस्टिस शेखर यादव ने किया बचाव
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव ने चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में मुसलमानों के संबंध में अपने विवादित बयान का बचाव किया है। वो अड़े हुए हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।
