अग्निपथ योजना के जोरदार विरोध के बीच भारतीय एयरफोर्स ने नई भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी जारी कर दी है। इसमें आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, फिजिकल और मेडिकल स्टैंडर्ड, यूनिफॉर्म ऑनर्स एंड अवॉर्ड्स, अग्निवीरों को दी जाने वाली ट्रेनिंग सहित तमाम बातों का जिक्र किया गया है। नई भर्ती 24 जून से शुरू होगी।
अग्निपथ: 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, एयरफोर्स ने जारी की डिटेल
- देश
- |
- |
- 19 Jun, 2022
देखना होगा कि क्या अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं का गुस्सा शांत होगा और वे भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे?

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में पांचवे दिन भी विरोध चल रहा है। योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में हुए प्रदर्शनों के दौरान रेलवे स्टेशनों में भी जमकर तोड़फोड़ हुई है।
विरोध में कई ट्रेनों को आग लगा दी गई। बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट करना पड़ा।
एयरफोर्स की ओर से 4 साल के दौरान अग्निवीरों को मिलने वाली छुट्टियों, मेडिकल और सीएसडी की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है।