क्या ईशनिंदा के मामले में भारत पाकिस्तान के रास्ते चल रहा है? क्या यहाँ भी पाकिस्तान की तरह ही ईशनिंदा के लिए अलग क़ानून लागू होगा? क्या भारत में भी उसके तहत धर्म ग्रंथों की बदअदबी के मामले में दोषी पाए गए व्यक्ति को आजीवन कारावास या मौत की सज़ा मिलेगी?
ईशनिंदा क़ानून: कट्टरता के मामले में पाकिस्तान के रास्ते चल रहा है भारत?
- देश
- |
- |
- 21 Dec, 2021

पाकिस्तान की तरह भारत में भी ईशनिंदा क़ानून लाया जा रहा है, क्या कट्टरता के मामले में भारत भी पाकिस्तान के रास्ते चल रहा है?
भारत में कट्टरता जिस तरह बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए ये सवाल मौजूं तो हैं ही, डरावने भी हैं और इनका जवाब उससे भी ज़्यादा भयावह है।
पंजाब में पहले अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर और उसके चौबीस घंटे के अंदर कपूरथला में सिखों के पवित्र धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के साथ बेअदबी की कथित कोशिश के मामले में जिस तरह पीट-पीट कर दो लोगों को मार डाला गया, उसके बाद ये सवाल उठ रहे हैं।