प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अडानी-अंबानी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को छेड़ना मुसीबत वाला साबित हुआ है। राहुल गांधी का जवाबी हमला इंटरनेट पर 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। भाजपा आईटी सेल उस वीडियो के दस घंटे बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाया। पार्टी ने पूरी तरह चुप्पी साध ली है। पार्टी की ओर से राहुल के हमले के जवाब में मोदी के बचाव के लिए कोई आगे नहीं आया। कोई भी टीवी चैनल अंबानी और अडानी पर कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए कोई तर्क नहीं दे सका। लेकिन कांग्रेस गुरुवार को इस मुद्दे पर आक्रामक रही। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से लेकर तमाम कांग्रेस नेताओं ने मोदी को अडानी से जोड़ते हुए कई फोटो गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी किए।
चुनाव में अडानी-अंबानी विवादः क्या मोदी ने झूठ बोला, राहुल तो रोजाना ले रहे हैं नाम
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बुधवार को आरोप लगाया था कि राहुल गांधी अब क्यों अडानी-अंबानी पर चुप हैं, क्या कांग्रेस को बोरे भर-भर का पैसा मिला है। राहुल ने इसके जवाब में कहा कि ईडी, सीबीआई भेजकर जांच करा लीजिए। इसके बाद भाजपा, उसके आईटी सेल और नेताओं के बीच सन्नाटा छा गया। अभी तक भाजपा की ओर से राहुल की बात का जवाब भी नहीं आया है। मोदी के गुरुवार के चुनाव अभियान का अभी तक कहीं जिक्र नहीं है, यानी इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक राहुल को मोदी का जवाब नहीं आया है। सोशल मीडिया पर राहुल का ही बयान छाया हुआ है और उसे देखने सुनने वालों का रेकॉर्ड बन गया है। भाजपा की खामोशी क्या बता रही है, जानिएः
