उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 10 हज़ार रुपये के लिए ढाई साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या की वारदात पर सोशल मीडिया में ज़बरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। एक साथ कई हैशटैग के साथ हज़ारों लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की माँग की है। कुछ लोगों ने इस पर अभियुक्त को मौत की सज़ा देने तक की माँग की है। इस मामले में बॉलिवुड के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है, राजनीतिक दलों ने इस पर भी दुख जताया है और कार्रवाई की माँग की है।