हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर बीजेपी के समर्थकों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की हार के लिए अनुराग ठाकुर भी जिम्मेदार हैं। समर्थकों ने उन्हें पार्टी में अंदरुनी लड़ाई के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में बीजेपी सभी पांचों सीटें हार गई है।
हिमाचल: बीजेपी की हार के बाद क्यों ट्रोल हो रहे हैं अनुराग ठाकुर?
- हिमाचल
- |
- |
- 9 Dec, 2022
अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिले में बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए बहुत जोर लगाया लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुए। बीजेपी समर्थकों ने उन्हें पार्टी में अंदरुनी लड़ाई के लिए भी जिम्मेदार ठहराया है।

जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में बीजेपी ने 10 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की है।
इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर की सभी तीनों सीटों पर भी बीजेपी को जीत मिली है।