प्रवासी मजदूरों के रेल भाड़े को लेकर चल रहे विवाद के बीच गुजरात से उत्तर प्रदेश लौटने वाले मजदूरों ने दावा किया है कि उनसे टिकट के पैसे लिए गए। गुजरात के अहमदाबाद में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए 600 से ज़्यादा रुपये देने पड़े। उन्हें नदियाड़ से गोरखपुर जाना था।