गोवा में चुनाव नतीजे आने से ठीक पहले कांग्रेस ने अपने स्टैंड में बदलाव किया है। गोवा में कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा है कि कांग्रेस बीजेपी विरोधी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने को तैयार है। इनमें आम आदमी पार्टी और टीएमसी भी शामिल हैं।
गोवा में आप, टीएमसी से भी हाथ मिलाने को तैयार है कांग्रेस
- गोवा
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 8 Mar, 2022
कई एग्जिट पोल गोवा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं दिखा रहे हैं। ऐसी स्थिति में निर्दलीय विधायकों और छोटी पार्टियों के समर्थन की जरूरत होगी और शायद इसीलिए कांग्रेस ने पहले से अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा की ओर से कांग्रेस से गठबंधन के लिए हाथ आगे बढ़ाया गया था लेकिन तब कांग्रेस ने इसे तवज्जो नहीं दी थी।
दिनेश गुंडू राव ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा कि जो भी दल बीजेपी के खिलाफ हैं, हम उनके साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने हम पर कई तरह के आरोप लगाए और हमने भी इसका जवाब दिया लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद वे दल क्या स्टैंड लेना चाहते हैं, सब कुछ इस पर निर्भर करेगा।