लगातार भड़काऊ बयानबाजी करने वाले यति नरसिंहानंद के खिलाफ उसके भड़काऊ बयान को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यति नरसिंहानंद ने रविवार को दिल्ली में हुई हिंदू महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर देश में मुसलिम प्रधानमंत्री बन गया तो 50 फीसद हिंदुओं का धर्मांतरण हो जाएगा। उसने यह भी कहा था कि 40 फीसद हिंदुओं की हत्या हो जाएगी और 10 फीसद हिंदुओं को देश से बाहर निकाल दिया जाएगा।
नरसिंहानंद बीते साल हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भड़काऊ बयानबाजी करने के बाद चर्चा में आया था। तब उसे गिरफ्तार किया गया था और इन दिनों वह जमानत पर है।
लेकिन जमानत पर आते ही उसने एक बार फिर से भड़काऊ बयानबाजी शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हिंदू महापंचायत को लेकर 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक एफआईआर भड़काऊ बयानबाजी के आरोपों को लेकर जबकि दो एफआईआर पत्रकारों की शिकायत पर दर्ज की गई है। कुछ पत्रकारों ने शिकायत की है कि इस महापंचायत में उन पर हमला किया गया। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
अपनी राय बतायें