विंता नंदा ने अपने फेसबुक पेज एक पोस्ट लिखी है। पोस्ट में उन्होंने 90 के दशक के मशहूर टीवी सीरियल 'तारा' में मुख्य भूमिका निभाने वाले और इंडस्ट्री में 'संस्कारी' के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता का जिक्र किया है। 

विंता ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उनके साथ बलात्कार किया और इससे पहले सीरियल 'तारा' की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान के साथ भी बदतमीजी की। हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में नवनीत का जिक्र नहीं किया है। उनके मुताबिक अभिनेता ने उन्हीं के घर में बलात्कार किया और मारपीट की। निशान ने विंता का साथ दिया है और उनके आरोपों को सही बताया है। नवनीत ने उन्हें ड्रग लेने वाली कहने पर 1994 में आलोक नाथ पर 1 करोड़ का मुकदमा भी ठोका था।